श्रीनगर में बारिश से लुढका तापमान
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर में रविवार को सुबह से ही बारिश की बूंदे पड़ने से मौसम ने करवट ले ली है। दोपहर बाद बारिश में बढोत्तरी होने पर तापमान लुढक गया। लोगों ने ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों का उपयोग किया। वहीं क्षेत्र में देर सायं तक भी बारिश की बूंदे पड़ती रही। बारिश से बाजार में लोग भी काफी कम संख्या में देखे गए। जिसका असर व्यापारियों के व्यापार पर भी पड़ा।