चम्पावत।ग्राम पंचायतों का कार्यकाल दो वर्ष और बढ़ाए जाने की मांग की है। टनकपुर-बनबसा के ग्राम प्रधान संगठन ने इस संबध में एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा है। शुक्रवार को टनकपुर-बनबसा के पूर्णागिरि ग्राम प्रधान संगठन के ग्राम प्रधानों ने एसडीएम आकाश जोशी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि एक राज्य एक चुनाव के फार्मूले को सफल बनाने के लिए साल 2019 में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराए गए थे। बताया कि पंचायत का गठन होने के दो साल तक कोविड का प्रकोप रहा। इस कारण पंचायतों की सामान्य बैठक भी नहीं हो पाई। जिससे पंचायतों का कार्यकाल पूरी तरह से ठप रहा। एक राज्य एक पंचायत चुनाव कराने के फार्मूले को लागू किया जाना चाहिए। ज्ञापन में नायकगोठ ग्राम प्रधान भवानी देवी, राधिका चंद, नरी राम, दीपा बोहरा, मोहनी चंद, सुमन चंद, पूजा जोशी, रमिला आर्य, आयशा खातून, गीता देवी आदि के हस्ताक्षर हैं।