जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिला मुख्यालय के सत्यखाल क्षेत्र से सटे गुलदार प्रभावित बाड़ा गांव में गुलदार की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के आसपास गुलदार दिखाई देने से लोग दहशत में है। वहीं वन विभाग ने महिलाओं को सुबह और शाम जंगल जाने पर रोक लगा दी है। वन विभाग ने पैठाणी और थलीसैंण रेंजों से चार महिला वन दरोगाओं को बाड़ा में तैनात किया है।
गढ़वाल वन प्रभाग के डीएफओ महातिम यादव ने बताया कि पैठाणी रेंज से वन दरोगा हिमानी पंदरियाल व सर्वजीत कौर, जबकि थलीसैंण रेंज से अपूर्वा डंडरियाल व मधु रौडियाल को बाड़ा व आसपास के गांवों में महिलाओं को जागरूक करने के लिए तैनात किया गया है। 15 जनवरी को गांव में हुई गुलदार की घटना के बाद से ही 25 सदस्यों की दो टीमें गांव में गश्त कर रही है। गुलदार प्रभावित बाड़ा गांव में वन विभाग आदमखोर को ढेर करने के लिए पहले ट्रैंकुलाइज करने की रणनीति पर काम कर रहा है। इसके लिए विभाग ने देहरादून वाइल्ड लाइफ से पशु चिकित्सक डॉ. प्रदीप मिश्रा के नेतृत्व में टीम को गांव में तैनात किया है। साथ ही विभाग के शूटर भी तैनात हैं। एसडीओ वन आयशा बिष्ट ने बताया कि ट्रैंकुलाइज करने के लिए गांव में चार सोलर सीसीटीवी कैमरे, सात ट्रैप कैमरे और सिरोली, बाड़ा व पिसोली तक पांच पिंजरे लगाए हुए हैं। ग्राम प्रधान नवदीप सिंह बिष्ट ने बताया कि बीते रविवार को बाड़ा के समीप चोपड़ा गांव के खेतों में गुलदार दिखाई दिया था।