भोंड गांव में कम नहीं हो रही गुलदार की दहशत
नई टिहरी : भिलंगना रेंज के हिंदाव पट्टी स्थित भोंड गांव में गुलदार की दहशत बनी हुई है। गुलदार के भय के कारण ग्रामीणों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों को गांव के आसपास गुलदार कई बार दिखाई दे रहा है। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की। भोंड गांव में 22 जुलाई को दिन दहाड़े एक 11 वर्षीय बालिका को गुलदार उठाकर ले गया। जिसका क्षत विक्षत शव गांव के पास ही झाड़ियों से बरामद हुआ था। ग्रामीणों के आक्रोश के बाद वन विभाग ने गुलदार को आदमखोर घोषित कर उसे मारने के लिए गांव में शूटर तैनात किया। साथ ही पिंजरा लगाकर अलग अलग स्थानों पर ट्रेस कैमरे भी लगाए गए। लेकिन अभी तक गुलदार शूटर की गोली के नजदीक नहीं आया है साथ ही पिंजरे में भी गुलदार नहीं फंस पाया है। (एजेंसी)