श्रीनगर और ग्वाड़ में कम नहीं हो रही गुलदार की दहशत
लोग सुबह और शाम के वक्त सर्तक रहे, अकेले न घूमे
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : खिर्सू ब्लाक के ग्वाड़ और श्रीनगर क्षेत्र में गुलदार का दहशत कम नहीं हो रही है। श्रीनगर में गुलदार वन विभाग के ट्रैप कैमरे में कैद हुआ है। दोनों ही जगहों पर वन विभाग की प्रभावी गश्त जारी है। डीएफओ ने लोगों से अपील की है कि शाम और सुबह के वक्त सतर्क रहे और किसी भी तरह से अकेले न घूमे। वन विभाग अपने स्तर से भी लोगों को घर-घर जाकर सतर्क कर रहा है। चौबीस घंटे गुलदार पर नजर रखने लिए रेंजर एलएम नेगी की अगुवाई में टीम दौरा कर रही है। एक टीम ग्वाड तो दूसरी श्रीनगर में डेरा डाले हुए है। खासकर रात में गश्त में तेजी लाई जा रही है।
गढ़वाल वन प्रभाग के डीएफओ स्वनिल अनिरुद्ध ने बताया कि श्रीनगर में लगे कैमरे में गुलदार कैद हुआ है, लेकिन वह पिंजरे में नहीं गया। वन विभाग ने दोनों ही जगहों पर कैमरों के साथ ही पिंजरे भी लगाएं हुए हैं। गुलदार प्रभावित क्षेत्रों में शाम 6 बजे से सुबह की 6 बजे तक कफ्र्यू लगाया गया है। गुलदार के एक साथ दो हमलों के कारण लोगों में दहशत बनी हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई है। लोग शाम होते ही अपने घरों में कैद हो जाने को विवश है। दहशत की वजह से प्रभावित क्षेत्रों में पूरी तरह से आवाजाही को बंद किया गया है। गुलदार ने ब्लाक के शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में दहशत बना रखी है। गुलदार यहां लगे पिंजरों में कैद नहीं हो रहा है। जिसके कारण चुनौती बनी हुई है। डीएफओ ने बताया कि गुलदार के आतंक को देखते हुए वनविभाग ने एक व्हाट्सऐप ग्रुप भी बनाया हुआ है, जिसमें श्रीनगर प्रशासन के साथ ही अन्य लोगों को जोड़ा गया है। वन विभाग ने अपील की है कि यदि गुलदार की गतिविधि प्रभावित क्षेत्र में दिखाई दे तो तत्काल इसकी सूचना दें। हालांकि साथ ही अफवाहों को नजर अंदाज करने को भी कहा गया है।