थल के गोचर में गुलदार का आतंक
जयन्त प्रतिनिधि।
पिथौरागढ़। थल के गोचर में पिछले एक सप्ताह से गुलदार का आतंक छाया हैं। अब तक गुलदार ने दो पालतू कुत्ते को अपना निवाला बनाया हैं। ससखेत निवासी महिपाल सिंह के कुत्ते को जहां गुलदार ने अपना शिकार बनाया वही गोचर निवासी जोहारी राम के पालतू कुत्ते को उनके घर की छत में सोए हालत में रात दो बजे अपना ग्रास बनाया हैं। जोहारी राम ने बताया घर के अंदर गुलदार के आ जाने लोग भयभीत हैं। लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा हैं। उन्होंने वन विभाग से गुलदार से निजात दिलाने की मांग की हैं।