दंगलेश्वर मंदिर में चोर ने किया सामान पर हाथ साफ
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : सतपुली स्थित दंगलेश्वर महादेव मंदिर में चोर ने सरिया का बंडल और अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोर मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ दिखाई दे रहा है। हालांकि, अभी तक पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
मंदिर समिति के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह नेगी ने बताया कि स्थानीय एक व्यक्ति द्वारा पहले भी कई बार मंदिर में चोरी की जा चुकी है। इस संबंध में वह उपजिलाधिकारी से भी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। जिसका नतीजा है कि एक बार फिर मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि यदि तहसील प्रशासन इस पर भी कोई कार्रवाई नहीं करता है तो मंदिर समिति व क्षेत्रवासी तहसील में धरना देने को मजबूर होंगे। उधर, चोरी की तहरीर दिए जाने के बाद तहसीलदार सुधा डोभाल राजस्व निरीक्षकों के साथ मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया।