राष्ट्रीय राजमार्ग पर नहीं थम रही हाथियों की धमक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : दुगड्डा के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाथियों की धमक थमने का नाम नहीं ले रही। आए दिन हाथी जंगल से निकलकर हाईवे पर पहुंच रहे हैं। जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर घंटों जाम की स्थिति भी बन रही है। दो दिन पूर्व हाथियों ने आमसौड़ गांव में पहुंचकर भी उत्पात मचाया था।
नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य का अधिकांश हिस्सा लैंसडौन वन प्रभाग के जंगल से सटा हुआ है। ऐसे में आए दिन हाथियों का झुंड जंगल से निकलकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंच जाता है। दो दिन पूर्व हाथियों ने आमसौड़ में भी धान की फसल बर्बाद कर दी थी। ग्रामीणों ने एकजुट होकर गांव से हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा था। वहीं, बुधवार को एक हाथी पांचवे मील के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर धमक गया। अचानक पहुंचे हाथी को देख वाहन चालकों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ देर राष्ट्रीय राजमार्ग पर टहलने के बाद हाथी वापस जंगल की ओर गया। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का लंबा जाम लगा हुआ था। हाथी के वापस जंगल में लौटने के बाद ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का संचालन हुआ।