बाघ ने ही निवाला बनाया था महिला को
भारतीय वन्य जीव संस्थान की रिपोर्ट में हुई पुष्टि
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नैनीडांडा ब्लॉक के बैडहाट मोछण में बीते मंगलवार को महिला को बाघ ने ही निवाला बनाया था। इस संबंध में भारतीय वन्य जीव संस्थान को भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट वन महकमे को मिल चुकी है, जिसमें महिला को बाघ द्वारा मारे जाने की पुष्टि हो गई है। विकासखंड नैनीडांडा क्षेत्र में बाघ के फिर से सक्रिय होने से जहां ग्रामीणों में दहशत है, वहीं वन विभाग की मुश्किलें फिर से बढ़ गई है।
गढ़वाल वन प्रभाग का यह क्षेत्र कार्बेट टाइगर रिजर्व से सटा हुआ है। ग्रामीणों ने भी इस बात की आशंका जताई थी कि यह हमला गुलदार के बजाए टाइगर का ही है। अब इस मामले में आई रिपोर्ट ने पूरी स्थति साफ कर दी है। इस क्षेत्र में बाघ करीब छ: महीने बाद फिर सक्रिय हुआ है। इससे पूर्व 13 और 15 अप्रैल को बाघ ने क्रमश: रिखणीखाल के डल्ला और नैनीडांडा के भैडगांव में हमला कर दो लोगों को मार दिया था। तब वन विभाग ने कड़ी मशक्कत कर दो बाघों को ट्रैक्यूलाइज कर आंतक से निजात दिलाई थी। लेकिन इस क्षेत्र में बाघ दुबारा सक्रिय हो जाने के बाद वन विभाग की मुश्किले फिर बढ़ गई हैं। गढ़वाल वन प्रभाग के डीएफओ स्वनिल अनिरुद्ध ने रिपोर्ट मिलने की बात कही है। प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर रहे डीएफओ ने बताया है कि अब टाइगर को ट्रैक करने की रणनीति बनाई जा रही है। फिलहाल यहां लगाएं गए आधा दर्जन ट्रैपिंग कैमरों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। बाघ जल्दी ट्रैक हो इसके लिए कम से कम 20 कैमरे लगाएं जा रहे हैं। पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद डीएफओ ने यहां ग्रामीणों से भी बातचीत की।