समय एक बजे का और 11 बजे ही बंद कर देते हैं स्कूल, प्रधानाध्यापक निलंबित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पहाड़ों में शिक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है। यहां शिक्षक समय से पहले ही स्कूल बंद कर अपने-अपने घरों को चल देते हैं। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पहाड़ों में बच्चे किस प्रकार की शिक्षा प्राप्त कर रहे होंगे। शनिवार को इस बात का खुलासा तब हुआ जब जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा ने थलीसैंण ब्लॉक के राजकीय कन्या उच्चतर प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल समय से पहले बंद पाया गया। इसके साथ ही स्कूल में कई अनियमितताएं भी मिलीं। जिस पर डीईओ बेसिक ने स्कूल के प्रधानाध्यापक को निलंबित करते हुए उपशिक्षाधिकारी कार्यालय थलीसैंण संबंद्ध कर दिया।
डीईओ बेसिक ने बताया कि निरीक्षण के दौरान स्कूल समय से पहले ही बंद मिला। इसके साथ ही स्कूल में आरटी एक्ट 2009 का उल्लंघन, वित्तीय अनियमिता, एमडीएम पंजिका में गड़बड़ी भी पाई गई। डीईओ ने कहा कि स्कूल के प्रधानाध्यापक का स्कूल से नदारद रहने से उनकी सत्यनिष्ठा संदिग्ध प्रतीत होती है। जिस पर स्कूल के प्रधानाध्यापक यशपाल सिंह रावत को निलंबित करते हुए उपशिक्षाधिकारी कार्यालय थलीसैंण संबंद्ध कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि एमडीएम पंजिका में पैंसिल से आंकड़े लिखे हुए थे, जिन्हें अधिकारियों को दिखाने के बाद बदल दिया जाता है। ऐसे में भ्रष्टाचार की आशंका भी बनी रहती है।