निकले नहीं पंचर हो गए थे बस के टायर
जीएमओयू के चालक-परिचालक ने कंपनी को दिए बयान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: सोमवार को फतेहपुर के समीप चलती जीएमओयू बस के टायर निकलने की बात का चालक परिचालक ने खंडन किया है। कंपनी को दिए अपने बयान में चालक परिचालक ने बताया कि बस के टायर पंचर हो गए थे। जिस कारण उन्होंने दोनों टायरों को निकाल दिया था। सोशल मीडिया में अफवाह फैलाकर कंपनी को बदनाम करने का कार्य किया जा रहा है।
मालूम हो कि सोमवार को कोटद्वार से रिखणीखाल जाने वाली जीएमओयू बस के फतेहपुर के समीप टयर निकलने की एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही थी। घटना को गंभीरता से लेते हुए जीएमओयू ने चालक-परिचालक से इस संबंध में जवाब मांगा। मंगलवार को कंपनी में अपने बयान दर्ज करते हुए चालक-परिचालक ने बताया कि फतेहपुर के समीप उक्त बस के दोनो टायर पंचर हो गए थे। जिसके कारण उन्हें निकालना पड़ा। बताया कि वहां मौजूद कुछ लोगों ने फोटो खेंचते हुए इसे इंटरनेट पर वायरल कर दिया। जीएमओयू के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल ने बताया कि चालक-परिचाक के बयान दर्ज करने के दौरान सहयाक संभागीय परिहवन अधिकारी पंकज श्रीवास्त व परिवहन कर अधिकारी प्रथम सतेंद्र राज भी मौजूद थे। कंपनी की छवी खराब करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया है। पूरी जांच से पता चला है कि इंटरनेट मीडिया पर केवल अफवाह फैलाई गई थी। इस मौके पर कुंवर सिंह रावत, अर्जुन सिंह रावत, नरेंद्र सिंह नेगी, ललित मोहन पोखरियाल, ऊषा सजवान, दीपक नेगी आदि मौजूद रहे।