जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड लोक साहित्य एवं सांस्कृतिक मंच की ओर से इंटर कॉलेज लालपानी में बोर्ड परीक्षा के अव्वल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान सदस्यों ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित किया। कहा कि लक्ष्य तय कर आगे बढ़ने वालों को सफलता अवश्य मिलती है।
आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मंच के अध्यक्ष सत्यप्रकाश थपलियाल व डू समथिंग सोसाइटी के संरक्षक प्रकाश कोठारी ने किया। वक्ताओं ने कहा कि अव्वल विद्यार्थियों से अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम में हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में विद्यालय स्तर पर टापर व राज्य स्तर पर वरीयता सूची में 25वां स्थान प्राप्त करने वाली प्रियांशी रावत को सम्मानित किया गया। डू समथिंग सोसाइटी के सरंक्षक प्रकाश कोठारी ने प्रियांशी रावत को शाल व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधानाचार्या वंदना भारद्वाज, पीएल खंतवाल आदि मौजूद रहे।