जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विकासखण्ड एकेश्वर के पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत के अव्वल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी। गढ़वाली व कुमाऊंनी गीतों पर दी गई प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखंड सहकारी समिति के अध्यक्ष प्रवेश पांथरी, विशिष्ट अतिथि विकास खंड एकेश्वर के ज्येष्ठ प्रमुख मुकेश पांथरी व प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। वक्ताओं ने विद्यार्थियों को जीवन में लक्ष्य तय कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। इसलिए इस भविष्य को बेहतर बनाने के लिए उन्हें खूब मेहनत करनी चाहिए। मेहनत करने वालों को सफलता अवश्य प्राप्त होती है। कार्यक्रम में हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाली छात्रा रितिका, आकाश रावत, रश्मि व इंटर बोर्ड परीक्षा की अव्वल छात्रा राधिका रमोला, इंद्रा व अनुज को सम्मानित किया गया। इस मौके पर एसएमसी उपाध्यक्ष किशोर कुमार कैंथोला, प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी, सत्यराज सिंह नेगी, सोनिया देवी आदि मौजूद रहे।