जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विकासखंड कल्जीखाल क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय घंडियाल में द टच शूल संस्था दिल्ली द्वारा छात्र-छात्राओं को ट्रैक शूट, शूज, गर्म जुराबें आदि वितरित की गई।
गुरूवार को विद्यालय परिसर में अ्रायोजित कार्यक्रम में द टच शूल संस्था की संस्थापक मधु चौधरी एवं संस्था के सदस्यों ने छात्रों को ट्रैक शूट, शूज, गर्म जुराबें वितरित की। मधु चौधरी ने कहा कि संस्था भविष्य में भी छात्रों की हर संभव मदद करेगी। कहा कि समाज के सक्षम लोगों को जरूरत मंद छात्रों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। बता दें कि संस्था द्वारा क्षेत्र के कई सरकारी स्कूलों में विगत वर्षों से सर्दी और गर्मी में छात्र-छात्राओं के लिए मौसम के अनुसार ट्रैक शूट, जुराबें, शूज आदि वितरण किए जा रहे है। संस्था की ओर से बरसात के समय भी छाता, बैग, स्कूल की ड्रेस, साउंड सिस्टम आदि जरूरत की सामग्री चयनित विद्यालयों में भेजी गई थी। इस मौके पर शिक्षक अभिभावक संघ अध्यक्ष ज्योति देवी, एसएमसी विनीता देवी, समाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य अंजू रावत, समाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र सिंह, विद्यालय प्रधानाचार्य श्री सुषमा बिष्ट, किरण जगवाण, रुचि गौड़, सीमा पंवार, प्रीति खंडूरी आदि शिक्षिकाओं सहित अभिभावक मौजूद थे।