यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रशासन ने लिया निर्णय
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नजीबाबाद चौराहे के बाद अब कौड़िया चौराहे पर भी ट्रैफिक लाइट लगने का कार्य शुरू हो गया है। उम्मीद है एक सप्ताह के भीतर ट्रैफिक लाइट लगकर पूरी तरह तैयार हो जाएगी।
कौड़िया चौराहे पर वाहनों की सबसे अधिक आवाजाही बनी रहती है। ऐसे में कई बार जाम की स्थिति भी देखने को मिलती है। यातायात की इस व्यवस्था को सुधारने के लिए अब प्रशासन की ओर से चौराहे पर ट्रैफिक लाइट लगाई जा रही है। ऐसे में आमजन को जाम की स्थिति से काफी निजात मिलेगी। क्षेत्रवासी मयंक सिंह, अखिलेश कुमार ने बताया कि शहर में प्रवेश करने वाले अधिकांश वाहन कौड़िया से ही होकर गुजरते हैं। चौराहे पर ट्रैफिक लाइट लगने के बाद आमजन को काफी जाम से काफी निजात मिलेगी। ट्रैफिक लाइट लगने से चारों दिशाओं में छोटे-बड़े वाहन आसानी से मुड़ सकेंगे। वहीं, क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से बीईएल रोड पर जगह-जगह खड़े होने वाले भारी वाहनों से भी निजात दिलवाने की मांग की है। कह कि सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों के कारण हर समय दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। सबसे अधिक परेशानी रात के समय होती है। कहा कि उक्त मार्ग पर पूर्व में भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।