दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म दिल दोस्ती और डॉग्स को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं, जिसके निर्देशन की कमान गुजराती सिनेमा के मशहूर निर्देशक विरल शाह ने संभाली है।इस फिल्म में नीना के साथ टीनू आनंद, एहान भट्ट, त्रिधा चौधरी, शरद केलकर, कीर्ति केलकर, कुणाल रॉय कपूर, मासूमेह मखीजा और अव्याना चोरवानी जैसे कलाकार नजर आएंगे।अब निर्माताओं ने दिल दोस्ती और डॉग्स का ट्रेलर जारी कर दिया है।
दिल दोस्ती और डॉग्स सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि ओटीटी पर रिलीज होगी। फिल्म का प्रीमियर 28 फरवरी, 2025 से जियो हॉटस्टार पर होने जा रहा है।
ट्रेलर में 4 अलग-अलग कहानियां दिखाई गई हैं, जो मनुष्यों और कुत्तों के बीच के अनूठे बंधन को दर्शाती है। ट्रेलर में तमाम सितारों की झलक दिख रही है।
बता दें कि विरल को मिडनाइट्स विद मेनका (2018), गोलकेरी (2020) और कच्छ एक्सप्रेस (2023)जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है।
००