ट्रांसपोर्टरों ने लिया पर्वतीय मार्गों का 10फीसदी भाड़ा बढ़ाने का निर्णय लिया
हल्द्वानी। शहर के ट्रांसपोर्टरों ने पर्वतीय मार्गों का भाड़ा 10 फीसदी बढ़ाने का निर्णय लिया है। रविवार को हुई बैठक में देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ट्रांसपोर्ट नगर से जुड़े व्यापारियों ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया। मई में 16 व जून में अब तक सात बार डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ने पर यह निर्णय लिया गया। हालांकि नई भाड़ा सूची दो-तीन दिन बाद जारी होगी, जो कि जुलाई से लागू होगी। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल यातायात नगर ने रविवार को ट्रांसपोर्टरों की बैठक आयोजित की। इसमें वक्ताओं ने बढ़ रही महंगाई पर चिंता जाहिर की। कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम अनियंत्रित हो चुके हैं। हर दूसरे-तीसरे दिन भारत सरकार द्वारा पेट्रोल के दाम बढ़ा दिए जाते हैं। इसके चलते ट्रांसपोर्टरों पर भार बढ़ता चला जा रहा है। बाजार में खुदरा महंगाई काफी बढ़ चुकी है। टोल प्लाजा, रोड टैक्स, जीएसटी समेत एंगल, पत्ती, लोहा, स्टील, चादर, स्पेयर पार्ट्स, वाहन बैटरी के दाम में भारी उछाल है। ट्रांसपोर्टरों के आगे आर्थिक संकट खड़ा हो चुका है। कुमाऊं मंडल प्रवक्ता हरजीत सिंह चड्ढा ने कहा कि कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी से ही सारी आर्थिक गतिविधियां कुमाऊं की संचालित होती है। करोना लॉकडाउन के चलते ट्रांसपोर्टरों की हालत खराब है। इसको देखते हुए सर्वसम्मति से भाड़े में 10 प्रतिशत वृद्धि का निर्णय लिया गया है। बैठक की अध्यक्षता ट्रांसपोर्टर नेता पंडित दया किशन शर्मा ने की। इस दौरान राजकुमार सिंह नेगी, सौरभ अग्रवाल, नरेंद्र भौर्याल, मोहन महतोलिया, नवीन मेलकानी, भोपाल सिंह, नवीन पंत, ललित रौतेला, नंदन सिंह, कमल किशोर जोशी आदि वाहन स्वामी मौजूद रहे।