दूसरे दिन भी धधकता रहा ट्रेचिंग ग्राउंड, जहरीले धुएं से जन परेशान
दीपावली की रात ट्रेचिंग ग्राउंड में पड़े कूड़े पर लग गई थी आग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: गाड़ीघाट खोह नदी के तट पर बना ट्रेचिंग ग्राउंड दूसरे दिन भी धधकता रहा। कूड़ा जलने से उठ रहे जहरीले धुएं के कारण आमजन का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। आसपास के परिवारों को संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा सता रहा है। लाख प्रयासों के बाद भी नगर निगम आग पर काबू पाने में असफल ही नजर आ रहा है।
नगर निगम क्षेत्र के वार्डों से हर रोज एकत्रित होने वाले सैकड़ों टन कूड़े को ट्रेंचिग ग्राउंड में डाला जाता है। दीपावली की रात जलते हुए राकेट व पटाखा गिरने से ट्रेचिंग ग्राउंड का कूड़ा धधक उठा था। नगर निगम के कर्मचारी लगातार आग पर काबू पाने में जुटे हुए थे। लेकिन, उसके सभी प्रयास बेअसर साबित हो रहे हैं। ऐसे में बुधवार को भी चारों ओर जहरीले धुएं का गुब्बार छाया हुआ था। धुएं के कारण लोगों को गाड़ीघाट पुल से गुजरना भी मुश्किल हो गया। कूड़े के अधिकांश ढेर तेज आग की लपटों से घिरे हुए थे। सबसे अधिक परेशानी बुजुर्ग व बच्चों को उठानी पड़ी। आसपास के दुकानदारों का अपने प्रतिष्ठानों में बैठना भी मुकिश्ल हो गया था। गाड़ीघाट निवासी मदन कुमार ने बताया कि आबादी के बीच संचालित हो रहे ट्रेचिंग ग्राउंड को अन्यत्र शिफ्ट करने के लिए क्षेत्रवासी कई बार आंदोलन भी कर चुके हैं। लेकिन, अधिकारी व जनप्रतिनिधि अपने जिम्मेदारियों को लेकर लापरवाह बने हुए हैं। नतीजा ट्रेचिंग ग्राउंड से उठ रही दुर्गंध व कूड़ा जलने के बाद निकल रहे जहरीले धुएं के कारण आमजन का सांस लेना भी मुश्किल हो गया है।