कार के ऊपर पलटा ट्रक, बाल-बाल बची जान
-यमकेश्वर के फूलचट्टी-रत्तापानी के मध्य हुआ हादसा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : यमकेश्वर के फूलचट्टी-रत्तापानी के बीच एक ट्रक बगल से निकल रही कार के ऊपर पलट गया। गनीमत यह रही कि ट्रक को पलटता देख कार के अंदर मौजूद लोग बाहर कूद गए।
जानकारी के अनुसार, फूलचट्टी-रत्तापानी के बीच एक कार घास लेकर जा रहे ट्रक के बगल से निकल रही थी, इसी दौरान ट्रक अनियंत्रित हुआ और कार के ऊपर गिर गया, जिससे कार का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।