समाज में प्रेम बढ़ाना ही परमात्मा की सच्ची पूजा : खान
संत निरंकारी मिशन की ओर से आयोजित किया गया संत समागम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : संत निरंकारी मिशन की ओर से बेलाडाट चौराहे में संत समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अब्दुल गफ्फार ने लोगों से समाज में प्रेम बढ़ाने की अपील की। कहा कि एक-दूसरे से भाईचारा व प्रेम ही परमात्मा की सच्ची पूजा है।
दिल्ली से पहुंचे अब्दुल गफ्फार खान ने लोगों को परमात्मा की महिमा के बारे में बताया। कहा कि जो जमीं से आसमां तक रमा हुआ है, वहीं राम है। उन्होंने लोगों से समाज में प्रेम को बढ़ाने की भी अपील की। कहा कि प्रेम ही परमात्मा की सच्ची पूजा है। परमात्मा जानने लायक है। सच्चाई व प्रेम से उसे पाया जा सकता है। परमात्मा को अहंकार गुमान बिल्कुल भी पसंद नहीं है। झुकने वाले को खुदा मिलता है, इसलिए हमें जीवन में झुकना आना चाहिए। परमात्मा की कोई जाति नहीं होती। इसी तरह इंसान को भी जाति का भेदभाव समाप्त करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गीता में भगवान कृष्ण ने कहा कि मैं योग माया के द्वारा छिपा होता हूं और जहां मेरे भक्त मेरी चर्चा करते हैं। वहां मैं मौजूद रहता हूं। इस मन को पूरी तरह परमात्मा से जोड़ दो।