सिंचाई गूल की मरम्मत को 26 दिसंबर तक का दिया अल्टीमेटम
नैनीताल। ग्राम सभा अमृतपुर के ग्रामीणों की शुक्रवार को बैठक हुई। इसमें ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन पर बार-बार अनुरोध करने के बाद भी सिंचाई गूल की मरम्मत नहीं करने का आरोप लगाते हुए आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया। ग्रामीणों ने प्रशासन को गूल की मरम्मत के लिए 26 दिसंबर तक का अल्टीमेटम दिया है। 27 दिसंबर से ग्रामीणों ने हल्द्वानी जिलाधिकारी र्केप कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन का ऐलान कर दिया है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधान डीके शर्मा ने कहा कि 18 व 19 अक्तूबर को आयी दैवीय आपदा से ग्राम पंचायत अमृतपुर की सिंचाई गूल पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गई थी। इस कारण ग्राम पंचायत अमृतपुर में सूखे जैसे हालात हो गए हैं। सिंचाई के अभाव में ग्रामीण 30 हेक्टेयर भूमि में गेहूं की बुवाई नहीं कर पाए हैं। इस कारण जमीन खाली पड़ी है और काश्तकार परेशान हैं। जिले के उच्चाधिकारियों से गूल की मरम्मत की कई बार मांग की जा चुकी है, लेकिन किसी भी स्तर से समस्या का समाधान नहीं हुआ है। बैठक में प्रकाश शर्मा, भुवन शर्मा, रेखा पलड़िया, हेमा देवी, मनोहरी देवी, विद्या देवी, रेखा पांडे, रेवती पांडे, नीमा देवी, ललिता देवी, विमला शर्मा, मुन्नी पांडे, रश्मि शर्मा, पुष्पा पलड़िया, गीता जोशी, मोहनी बृजवासी, बबीता पांडे, जीवंती देवी, तारा शर्मा, गिरीश चंद्र व हीरा देवी आदि ग्रामीण मौजूद रहे।