नौसिखिये ड्राइवर की बेकाबू कार ने तोड़ी घर की दीवार
-13 वर्षीय किशोर गंभीर रूप से घायल व दो बकरियां मरी
काशीपुर। तेज गति से कार चला रहे युवक ने चीनी मिल के सरकारी आवास में जोरदार टक्कर मार दी। इससे घर में सो रहा 13 वर्षीय किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं दो बकरियां मर गईं। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। परिजनों ने घायल किशोर को उपचार के लिये सीएचसी भर्ती कराया। यहां से उसे काशीपुर रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह चीनी मिल परिसर में एक व्यक्ति कार चलाना सीख रहा था। आरोप है कि इसी बीच उसका नियंत्रण कार से हट गया। कार तेजी गति से एक आवास की दीवार तोड़ती हुई जा घुसी। वहीं कमरे में सो रहे आयुष (13) पुत्र राजू के ऊपर दीवार जा गिरी। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद शोर-शराबा सुन परिजन और आस पास के लोग भी घटना स्थल पर जमा हो गये। वहीं परिजन आनन-फानन में ही घायल युवक आयुष को लेकर सीएचसी पहुचे। यहां चिकित्सकों ने उसको हायर सेंटर काशीपुर रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि आयुश की एक टांग में फ्रैक्चर है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं युवक मौके से फरार हो गया है। लोगों ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक चीनी मिल में ही रहता है। पुलिस ने बताया कि मामले की शिकायत आने के बाद मामला दर्ज किया जायेगा।