संघ ने प्रधानाचार्य सीधी भर्ती का शासनादेश व विज्ञप्ति की प्रतियां जलाई
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राजकीय शिक्षक संघ ने राजकीय माध्यमिक स्कूलों में प्रधानाचार्य सीधी भर्ती पर विज्ञापन जारी होने पर रोष जताया है। संघ ने शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य सीधी भर्ती का शासनादेश व विज्ञप्ति की प्रतियां जलाई और अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक गढ़वाल मंडल के माध्यम से शिक्षामंत्री को ज्ञापन भेजा। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि 1 मार्च 2024 को प्रधानाचार्य पदों पर विभागीय सीधी भर्ती परीक्षा हेतु जारी विज्ञापन को निरस्त करते हुए पूर्व की भांति विभागीय वरिष्ठता के आधार पर किया जाय।
बुधवार को प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के शासनादेश व विज्ञप्ति की प्रतियां जलाते हुए संघ के जिलाध्यक्ष बलराज सिंह गुसाईं ने कहा कि संगठन द्वारा पूर्व में भी नियमावली का विरोध किया गया था, लेकिन सरकार द्वारा इस पर विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। जिसका संगठन पुरजोर विरोध करता है। संरक्षक जयदीप रावत ने कहा कि इसमें शिक्षकों के एक बड़े वर्ग एलटी को वंचित रखा गया है, जो कि न्याय संगत नहीं है और भविष्य में यदि प्रधानाचार्य पदों पर शतफीसदी पदोन्नतियां नहीं की गई है या एलटी को सम्मिलित नहीं किया गया तो संगठन को मजबूर होकर कड़े कदम उठाने पड़ेंगे।