असंगठित कामगार कांग्रेस संगठन ने फूंका सीएम का पुतला
रुद्रपुर। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर असंगठित कामगार कांग्रेस संगठन के प्रदेश अध्यक्ष की मौजूद्गी में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। उनका आरोप था कि प्रदेश में खनन माफिया को भाजपा सरकार संरक्षण देकर करोड़ों का राजस्व का नुकसान कर रही है। आरोप था कि धामी सरकार में खनन माफिया हावी हो चुके हैं और सरकार इस पूरे मुद्दे पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खनन का गोरखधंधा बंद नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। शनिवार को असंगठित कामगार कांग्रेस संगठन के प्रदेशध्यक्ष सीपी शर्मा की मौजूद्गी में कार्यकर्ताओं ने अटारियां मुख्य मार्ग पर सीएम के खिलाफ नारेबाजी की और खनन माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए पुतला दहन किया। उनका कहना था कि उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गणेश गोदियाल के निर्देश पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन कर रोष जताया। आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार के संरक्षण में अवैध खनन जमकर हो रहा है। यहां अब्दुल खान,राजेश यादव,अशोक कुमार, रमेश बोरा, जयदीप गंगवार, फुरकान अहमद, नवीन पंत, राकेश कुमार, निर्मल सिंह, आदेश कुमार आदि मौजूद रहे।