बेटे की सगाई को जा रहे परिवार का वाहन पलटा, खुशियों की जगह घर में मातम
हल्द्वानी । बाइक सवार को बचाने के प्रयास में तेज गति स्कोर्पियो कार सड़क पर पलट गई। हादसे में कार सवार 5 लोग गंभीर घायल हो गये। सभी घायलों को सीएचसी भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य को उपचार दिया गया।रविवार को अल्मोड़ा से ललित चनौटी अपने परिवार के साथ काशीपुर अपनी सगाई के लिये जा रहा था।
हल्द्वानी रोड पर एक होटल के सामने बाइक सवार को बचाने के प्रयास में उसने स्कोर्पियो पर अपना संतुलन खो दिया। स्कोर्पियो संतुलन बिगड़ने से सड़क पर ही पलट गई। इस दुर्घटना में कार सवार शांति देवी, चंपा, बसंती, शीला, शिवानी, विनीता घायल हो गये। सभी घायलों को निजी वाहनों से सीएचसी भर्ती कराया।
जहां पर चिकित्सकों ने शांति देवी (50) पत्नी स्व़ डूंगर सिंह को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर शव को पीएम के लिये काशीपुर भेज दिया है।