गढ़वाल विवि की कुलपति ने दिलाई आतंकवादरोधी शपथ
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविधालय द्वारा 21 मई 2021 को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों को आतंकवाद रोधी शपथ दिलाई।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत आतंकवाद के विरुद्ध प्रतिज्ञा लेने का यह कार्यक्रम इस वर्ष डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से सम्पादित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विश्वविघालय के शिक्षक व अन्य कार्मिकों ने कार्यक्रम से जुड़कर भारत सरकार द्वारा निर्धारित, आतंकवाद रोधी प्रतिज्ञा ली। ज्ञातव्य है कि भारत सरकार के दिशा निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में 21 मई 2021 की तिथि को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाये जाने का निश्चय किया गया है। जिसका उद्देश्य अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास तथा आतंकवाद और हिसा का डटकर विरोध करते हुए सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सदभाव तथा समझबूझ के वातावरण को दृढ़ता से स्थापित करना है।