जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : द अरबन लोनी स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिप्ट कोआपरेटिव सोसाइटी के निवेशकों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। कहा कि लगातार शिकायत के बाद भी कंपनी में निवेश किया गया उनका पैसा वापस नहीं मिल पाया है। ऐसे में पीड़ितों ने 12 जुलाई को सीएम आवास कूच करने का निर्णय लिया है। कहा कि पीड़ितों की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मंगलवार को पीड़ितों ने तहसील परिसर में धरना दिया। कहा कि कंपनी ने बड़े-बड़े सपने दिखाकर उनकी रकम को निवेश किया था। लेकिन, अब निवेशकों के साथ धोखा किया गया है। कहा कि जब तक उन्हें डूबी रकम वापस नहीं मिल जाती है, उनका आंदोलन जारी रहेगा। एलयूसीसी से जुड़े सदस्यों ने कहा कि 12 जुलाई को पूरे प्रदेश के पीड़ित देहरादून में जमा होंगे, जहां पर सीएम आवास का घेराव किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री से उनके साथ हुई धोखाधड़ी करने वाले कंपनी के संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर उनकी जमा धनराशि को वापस दिलाने की मांग की जाएगी। इस मौके पर कुलवंत पुंडीर, सुरेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, बिजेंद्र सिंह रावत, निर्मला रावत, सुनीता रावत, तृप्ति नेगी, जयपाल सिंह, शशि देवी, दीपा देवी, दीपाली पटवाल, शोभा आदि मौजूद रहे।