कोटद्वार में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विजयादशमी पर्व
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर व आसपास के क्षेत्र में बुराई पर अच्छाई की जीत ‘विजयादशमी’ पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर ग्रास्टनगंज में आयोजित दशहरा मेले में बुराई के प्रतीक लंकापति रावण के पुतलों का दहन किया गया। इस दौरान क्षेत्र में हल्की बारिश भी हुई। बावजूद मेला देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी।
ग्रास्टनगंज में आयोजित दशहरे मेले में गुरुवार सुबह से ही दुकानें व फड़ सजने लगी थी। शाम ढलने के साथ ही ग्रास्टनगंज स्थित दशहरा मेला स्थल खचाखच भर गया। दशहरा मैदान में श्री रामलीला कमेटी मालवीय उद्याल, बाल रामलीला कमेटी व गढ़रामलीला कमेटी ने अपने-अपने रावण के पुतले सजाए हुए थे। देर शाम तीनों रामलीला कमेटियों की ओर से बनाए गए अलग-अलग रावण के पुतलों का दहन किया गया। पुतला दहन को देखने के लिए हजारों की तादाद में लोगों की भीड़ उमड़ी रही। पुलिस को कानून व्यवस्था बनाने को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
बॉक्स समाचार
पुलिस को करनी पड़ी खासी मशक्कत
एक ओर दशहरा मैदान में तीन-तीन रावण के पुतलों का दहन और दूसरी ओर आमजन मैदान तक पहुंचने को आतुर था। नतीजा, पुलिस को आमजन को मैदान के दूर रखने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। दोपहर से ही ग्रास्टनगंज की ओर जाने वाले मार्गों पर पुलिस टीम तैनात हो गई थी, जो दुपहिया व चौपहिया वाहनों को मैदान की ओर जाने से रोक रहे थे। आमजन से भी मैदान से दूर रह पुतला दहन कार्यक्रम देखने का अनुरोध किया जा रहा था।