ग्राम प्रधान संगठन ने तालाबंदी की
चमोली। ग्राम प्रधान संगठन ने 12 सूत्रीय मांगों के लिये जिला मुख्यालय स्थित मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय पर जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस मौके पर तालाबंदी कर सरकार के विरोध में नारेबाजी भी की। सोमवार को जिले के सभी ब्लाकों से आये ग्राम प्रधानों ने ग्राम प्रधान संगठन के नेतृत्व में मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर सरकार को चेतावनी दी कि सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। प्रदर्शन में ग्राम प्रधान संगठन के पदाधिकारी मोहन सिंह नेगी, अनूप नेगी, दिगम्बर सिंह, सहित बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान शामिल थे ।