पानी को तरस रहा महावीर चक्र विजेता का गांव
बीरोंखाल के ग्राम बाड़ियू गांव में बनी है पेजयल किल्लत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: विकास खंड बीरोंखाल के अंतर्गत महावीर चक्र विजेता बाबा जसवंत सिंह रावत के बाड़ियू गांव के ग्रामीण पेयजल किल्लर से जूझ रहे हैं। गांव में पिछले 15 दिन से पानी की आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। शिकायत के बाद भी जल संस्थान ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहा। नतीजा ग्रामीणों को पूर्वी नयार, खटलगढ़ नदी का मटमैला पानी पीने को मजबूर हैं।
बाड़ियू गांव निवासी प्रदीप सिंह रावत, अरविंद सिंह रावत, संजय सिंह रावत, विनीता देवी, संगीता देवी, छिला देवी ने बताया कि उनके गांव में बाड़ाडांडा-भमरईखाल पेयजल योजना से पानी की आपूर्ति की जाती थी। लेकिन पंद्रह दिनों से पानी की सप्लाई बंद होने से वह तीन किलोमीटर दूर जाकर पूर्वी नयार, खटलगढ़ नदी से पानी लाने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि आसपास क्षेत्र में प्राकृतिक स्रोत नहीं होने से उन्हें जादा दिक्क्त हो रही हैं। विभागीय कर्मचारी और अधिकारीयों को सूचना देने के बाद भी गांव की पेयजल आपूर्ति को ठीक नहीं किया गया हैं। नाराज ग्रामीणों ने चेतवानी दी कि यदि शीघ्र पानी की आपूर्ति सुचारु नहीं की गई तो मजबूर होकर जल संस्थान स्यूंसी कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी।