अंधेरे में कट रही ग्रामीणों की रातें, जताया रोष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: विकास खंड दुगड्डा के अंतर्गत विद्युत सब स्टेशन कस्याली से संचालित की जाने वाली सभी विद्युत लाइनों की खस्ताहाल स्थिति के चलते क्षेत्रीय जनता को विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इस कारण बोर्ड परीक्षा के छात्रों को पढ़ाई करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं ग्रामीणों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ रही है।इस संबध में सांसद प्रतिनिधि चंडी प्रसाद कुकरेती की ओर से जिलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन में कहा गया है कि विद्युत सब स्टेशन कस्याली से संचालित की जा रही सभी विद्युत लाइनों में विभाग व विभागीय ठेकेदार की लापरवाही के चलते लम्बे समय से गड़बड़ी चल रही है, फलस्वरूप क्षेत्रीय जनता विद्युत लगातार बिजली गुल रहने की समस्या से परेशान हैं। कहा कि समस्या का समाधान न पर क्षेत्रीय उपभोक्ताओं ने विभागीय अधिकारियों के साथ उप जिलाधिकारी कार्यालय में वार्ता भी की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया। ज्ञापन में उन्होंने जिलाधिकारी से विभागीय अधिकारियों को विद्युत आपूर्ति सुचारू करने के लिए निर्देशित करने की मांग की है।