पुल के लिए ग्रामीणों ने दिया धरना
दुगड्डा ब्लॉक के अंतर्गत लंगूरगाड नदी में पुल निर्माण की मांग
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार। दुगड्डा ब्लॉक के अंतर्गत लंगूरगाड नदी में पुल निर्माण की मांग को लेकर युवा विकास समिति का धरना छठवें दिन भी जारी रहा। ग्रामीणों ने जल्द पुल निर्माण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। कहा कि पूर्व में आश्वासन के बाद भी सत्ता में बैठे नेताओं ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।
मंगलवार को जुंवा, भैड़गांव व बंगला के ग्रामीणों ने लंगूरगाड नदी के किनारे धरना दिया। ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव को सड़क से जुड़े हुए बीस वर्ष हो चुके हैं, लेकिन आज तक मुख्य मार्ग के समीप लंगूरगाड नदी पर पुल निर्माण नहीं हो पाया है। ऐसे में ग्रामीणों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हालत यह है कि बरसात के दौरान नदी उफान पर आने से ग्रामीण गांव में ही कैद होकर रह जाते हैं। पूर्व में जब ग्रामीणों ने समस्या को लेकर आंदोलन किया तो शासन-प्रशासन ने जल्द समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक धारातल पर कार्य शुरू नहीं हो पाया है। पुल नहीं बनने से ग्रामीण लगातार गांव से पलायन को मजबूर हो रहे हैं। इस मौके पर मनोज कंडवाल, विनोद सिंह, मान सिंह नेगी, जितेंद्र सिंह, भारत सिंह सुरेंद्र सिंह, शशि देवी, मुस्ताक अली, महमूद अजीज, सरोजनी देवी, पंकज सिंह, इंदु देवी, सुलोचना देवी, गुड्डी भंडारी, सावित्री देवी आदि मौजूद रहे।