छात्र की हुई मौत पर मलेथा के ग्रामीणों ने किया तहसील में प्रदर्शन
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। छात्रों के बीच हुई मारपीट में घायल हुए छात्र की हुई मौत को लेकर मलेथा के ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। रविवार को ग्रामीणों ने सुबह साढ़े सात बजे छात्र के शव को तहसील में लाकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर प्रधानाचार्य व शिक्षक के निलंबन सहित अन्य दोषियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई के साथ ही परिजनों को आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की। ग्रामीणों के रोष को देखते हुए डीएम टिहरी ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। जांच अधिकारी एसडीएम कीर्तिनगर को नामित किया गया है। वह 15 दिन के भीतर डीएम कार्यालय को मजिस्ट्रियल जांच पेश करेंगे।
मलेथा के ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में रविवार को कीर्तिनगर तहसील में पहुंचकर दूसरे दिन फिर तहसील का घेराव किया। इस दौरान ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि प्रशासन इस घटना में संलिप्त अन्य छात्रों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा है। साथ ही प्रधानाचार्य व शिक्षक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। करीब तीन घंटे तक ग्रामीण शव के साथ तहसील में डटे रहे। मौके पर मौजूद एसडीएम अजयवीर सिंह, सीओ रविंद्र कुमार चमोली और कोतवाली निरीक्षक कीर्तिनगर रविंद्र सिंह ने ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। एसडीएम अजयवीर सिंह ने कहा कि घटना की मजिस्ट्रियल जांच के साथ ही प्रधानाचार्य व अन्य दोषियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। लेकिन ग्रामीण बिना लिखित आश्वासन के मानने को तैयार नहीं हुए। ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि जब तक लिखित आदेश नहीं मिल जाता है, तब तक वह शव को तहसील से नहीं उठने देंगे। बाद में डीएम की ओर से मजिस्ट्रियल जांच के लिखित आदेश होने पर ग्रामीणों का गुस्सा थोड़ा शांत हुआ। एसडीएम ने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर प्रधानाचार्य व विद्यालय के एक शिक्षक के निलंबन की संस्तुति भेजी गई है। साथ ही मुख्यमंत्री राहत कोष से पीड़ित परिवार को मदद पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि तय समय पर मजिस्ट्रियल जांच पूरी कर दी जाएगी। कोतवाली निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में दो छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जिन्हें हिरासत में लेकर बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है। इस मौके पर मलेथा के प्रधान अंकित, पूर्व प्रधान शूरवीर सिंह बिष्ट, समीर रतूड़ी, विमला नेगी आदि मौजूद रहे