पोथिंग के ग्रामीणों ने दिया तहसील में धरना
बागेश्वर। सड़क, स्वास्थ्य, संचार व शिक्षकों के लिए पोथिंग तथा आसपास के ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय में प्रदर्शन किया और धरना दिया। साथ ही विकास कार्य जल्द शुरू नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पोथिंग, छोया, भकाना, दूणी, उछात, भटोला के ग्रामीण सोमवार को तहसील मुख्यालय पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। सरकार तथा जिला प्रशासन पर क्षेत्र की उपपेक्षा आरोप लगाया। इस मौके पर भूपेश गड़िया, ग्राम प्रधान पुष्पा देवी, दीपक गड़िया, नंदन सिंह, कमेश गड़िया, ललिता देवी, दुर्गा देवी, कमला देवी, ललित जोशी, रमेश गड़िया तथा भगत सिंह आदि मौजूद रहे।