रडू के ग्रामीणों ने किया त्यूणी थाने का घेराव
गांव में रह रहे एक व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध होने की आशंका व्यक्त कर उसे क्षेत्र से बाहर करने की मांग की
विकासनगर। तहसील क्षेत्र के रडू गांव के ग्रामीणों ने त्यूणी थाने का घेराव किया। ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष को ज्ञापन देकर बताया कि उनकी ग्राम पंचायत के अंतर्गत…
तहसील क्षेत्र के रडू गांव के ग्रामीणों ने त्यूणी थाने का घेराव कर गांव में रह रहे एक व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध होने की आशंका व्यक्त की। उन्होंने व्यक्ति की जांच कर उसे क्षेत्र से बाहर करने की मांग की है।सोमवार को रडू गांव के लोग बड़ी संख्या में त्यूणी थाने पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने काफी देर तक थाने का घेराव कर एक व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर में बताया कि उक्त व्यक्ति एक वर्ष से गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में रह रहा है। बताया कि उक्त व्यक्ति के पास एक मोबाइल फोन है।जिसके हर सप्ताह बाद सिम बदल देता है। आरोप लगाया कि नये सिम से लगातार बाहरी लोगों के संपर्क में रहता है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र में कोई अनहोनी घटना हो सकती है। इसलिए उक्त व्यक्ति की जांच करने के साथ उसे तत्काल क्षेत्र से हटाया जाय। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त व्यक्ति बिहार की आईडी लेकर रह रहा है। वह आये दिन त्यूणी में नये-नये लोगों को लाता रहता है। ग्रामीणों ने व्यापार मंडल त्यूणी व पुलिस से इस मामले में सहयोग करने, बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन करने व संदिग्धों को क्षेत्र से बाहर करने की मांग की है। घेराव करने वालों में भाजपा मंडल अध्यक्ष रतनसिंह चौहान, हरपाल सिंह, चमनसिंह, सरदार सिंह, नीरज शर्मा, बलवीर राणा, हैप्पी चौहान, ग्राम प्रधान रडू अशोक, संतलाल राणा, कमलेंदू राणा, बालद नेगी, अंकित राणा, अनिल सुजाईक, चंदन राणा, संदीप राणा आदि शामिल रहे।