ग्रामीणों ने जताया विरोध
चमोली। अगथला के निवासियों ने नगर पंचायत पीपलकोटी द्वारा सेमलडाला पार्क के समीप कूड़ादान व स्टोर का निर्माण पर नाराजगी जताते हुए अपना विरोध जताया है। अगथला गांव के ग्रामीणों ने जिला अधिकारी हिमांशु खुराना को ज्ञापन सौंप कर कहा कि जिस स्थल पर नगर पंचायत द्वारा कूड़ादान व स्टोर का निर्माण किया जा रहा है वह भूमि ग्राम वासियों की है। उसका 30 प्रतिशत मुआवजा अधिग्रहण के समय से दिया जाना था, जो कि अभी तक नही दिया गया है। भूमि ग्राम वासियों ने विकास के लिये सरकार को दी थी, लेकिन उक्त प्रयोजन को छोड़कर उक्त भूमि कूड़ादान एवं स्टोर के लिए नगर पंचायत पीपलकोटी बिना ग्राम वासियों की सहमति के निर्माण कार्य किया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा की यात्रा के मुख्य पड़ाव पर कूड़ादान व स्टोर बना ठीक नही हैं, ग्रामीणों इस भूमि पर विद्यालय बनाने की मांग की। इस मौके पर चंदन सिंह, रणजीत सिंह, मंगली देवी, कुंदन सिंह, देवेंद्र सिंह, उर्मिला देवी आदि मौजूद थे।