ग्रामीणों ने गिद्ध बचाने का लिया संकल्प
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विकासखंड रिखणीखाल के अंतर्गत ग्राम सभा नावे तल्ली में गिद्ध बचाओ विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि लगातार लुप्त हो रहे गिद्धों को सामूहिक प्रयासों से ही बचाया जा सकता है।
गोष्ठी का आरंभ करते हुए गिद्ध बचाओ अभियान के संरक्षक शिक्षक दिनेश चंद्र कुकरेती ने कहा कि गिद्धों की संख्या भोजन की कमी और कीटनाशक खाने से लगातार घट रही है। इनके स्थाई अड्डों में भी लगातार कमी आ रही है। कहा कि इसके लिए हमें इनके आवागमन के मार्ग को सुरक्षित रखना होगा। साथ ही इनके अड्डों को पुर्नजीवित कर आग व मानव से सुरक्षित रखना होगा। कहा कि गिद्ध पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने में मददगार थे। लेकिन जब से मरे हुए जीवों में कीटनाशक रखा जाने लगा, तबसे लगातार इनकी संख्या में कमी आती गई। ग्राम नावे तल्ली के बालम सिंह रावत, चंद्रमोहन सिंह रावत और अवतार सिंह रावत ने भी गिद्धों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रयास करने की आवश्यकता पर बल दिया। गोष्ठी में बलवंत सिंह, थान सिंह, भोपाल सिंह, केशर सिंह, बालम सिंह, दर्शनी देवी, आनंदी देवी, बीरा देवी, चंदा देवी और शांती देवी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।