इंतजार हुआ खत्म, आधार कार्ड की सुविधा शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लंबे इंतजार के बाद आखिर लैंसडौन में आधार कार्ड बनाने की सुविधा शुरू हो गई गई। प्रधान डाकघर लैंसडौन में आधार कार्ड बनाने का कार्य प्रारंभ हुआ है।
लैंसडौन विधानसभा के साथ ही तहसील मुख्यालय भी है। जहां वर्ष 2019 तक आधार कार्ड बनवाने की सुविधा थी, लेकिन वर्ष 2020 में यह सुविधा बंद कर दी गई थी। लोगों को आधार कार्ड बनवाने के लिए 40 किमी. दूर कोटद्वार जाना पड़ रहा था। लोगों का समय व धन की हानि हो रही थी। राज्य सरकार की पहल पर केंद्र सरकार के दूरसंचार मंत्रालय द्वारा लैंसडौन प्रधान डाकघर में लोगों के आधार कार्ड बनवाने की सुविधा दी गई है। प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर अशोक कुमार ने एक ग्रामीण का आधार कार्ड बनवाकर सुविधा का उद्घाटन किया। स्वर संगठन की सचिव लता खंडेलवाल ने लैंसडौन डाकघर में लोगों के आधार कार्ड बनने की सुविधा सुचारू होने पर सरकार और क्षेत्रीय विधायक का आभार जताया। कहा कि अब लोगों को आधार कार्ड बनवाने के लिए कोटद्वार की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। महिपाल रावत व भास्कर बिष्ट ने कहा कि आधार कार्ड के लिए लोगों को कोटद्वार के कई चक्कर लगाने पड़ रहे थे। लैंसडौन में आधार केंद्र के दोबारा संचालन से लोगों को बड़ी सहूलियत मिली है।