इंतजार खत्म : अग्निवीर भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित
नई दिल्ली ,भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती परीक्षा 2024 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों युवाओं को अब बेसब्री से इसका इंतजार था। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।सेना ने जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, ट्रेड्समैन, ऑफिस असिस्टेंट, महिला सैन्य पुलिस, स्द्गश्चश4 फार्मा और सोल्जर टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट सहित कई कैटेगरी के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी की है। कब हुई थी परीक्षा?भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती परीक्षा का आयोजन 22 अप्रैल से 3 मई 2024 तक विभिन्न शिफ्टों में किया गया था। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 13 फरवरी से 22 मार्च 2024 तक आमंत्रित किए गए थे। परीक्षा में लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट शामिल था। ऑफिस असिस्टेंट और स्टोर कीपर टेक्निकल के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का टाइपिंग टेस्ट भी हुआ था।
फिजिकल टेस्ट में क्या था?फिजिकल टेस्ट में उम्मीदवारों को 1.6 किलोमीटर की दौड़, पुल अप्स और 9 फीट की लंबी छलांग लगानी थी। 1.6 किलोमीटर की दौड़ 5 मिनट 30 सेकंड में पूरी करनी थी।