बारिश में ढ़ही 6माह पहले बनी दीवार
दीवार ढहने से टिन शेड की चार दुकानें खतरे की जद
देहरादून। प्रेमनगर में हाईवे चौड़करण के दौरान छह महीने पहले बनाई दीवार सोमवार रात ढह गई। इससे चार दुकानें खतरे की जद में आ गई हैं, जिन्हें खाली कराया गया। दीवार लोनिवि एनएच खंड डोईवाला ने छह महीने पहले बनाई थी। कैंट विधायक हरबंस कपूर ने मौके पर पहुंचकर एनएच के अधिकारियों को दीवार की जांच आईआईटी रुड़की या किसी अन्य संस्था से कराने को कहा है। प्रेमनगर में मुख्य बाजार की तरफ जाने वाली सड़क पर बनी दीवार का 15 मीटर हिस्सा सोमवार रात की बारिश में ढह गया। बची दीवार को दूसरा हिस्सा कभी भी ढह सकता है। दीवार ढहने से टिन शेड की चार दुकानें खतरे की जद में आ गई। उन्हें खाली करवाया गया है। मंगलवार को विधायक हरबंस कपूर मौके पर पहुंचे। उन्होंने एनएच के अधिकारियों को मौके पर बुलाया। अधीक्षण अभियंता रंजीत सिंह और ईई ओपी सिंह मौके पर पहुंचे। विधायक ने अधिकारियों की दीवार की गुणवत्ता की जांच कराने के निर्देश दिए। प्रेमनगर बाजार के काफी लोग इस दौरान क्षेत्र के लोग भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने काम गुणवत्ता पर सवाल उठाए।