निर्माणाधीन पार्किंग की दीवार गिरी

Spread the love

पिथौरागढ़। नगर के चंडाक मार्ग में गंगोत्री गर्ब्याल बालिका विद्यालय के पास करोड़ों की लागत से बनाई जा पार्किंग की दीवार ढह गई। शुक्रवार को बारिश से दीवार एकाएक भरभराकर गिर गई। दीवार का मलबा नीचे पुनेड़ी जाने वाली सड़क पर गिर गया। इससे इस मार्ग से आवाजाही करने वाले लोग भी परेशान रहे। इससे पूर्व भी निर्माणाधीन पार्किंग स्थल में भूस्खलन की घटना सामने आ चुकी है। ऐसे में पार्किंग स्थल के चयन को लेकर आमजन सवाल उठा रहे हैं। निवर्तमान सभासद किशन खड़ायत का कहना है कि बगैर भूमि जांच के पार्किंग का निर्माण करना जनता के धन का दुरुप्रयोग है। इधर बीते दिनों डीएम विनोद गोस्वामी ने भी इस निर्माणाधीन पार्किंग स्थल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आईआईटी रुड़की की सर्वेक्षण टीम के साथ कार्य स्थल का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *