एक साल से क्षतिग्रस्त पड़ी दीवार, राहगीर परेशानी
चमोली। नगर पालिका के सुभाषनगर को जाने वाले पैदल मार्ग की दीवार एक साल से क्षतिग्रस्त पड़ी है। जिससे आवागमन कर रहे राहगीर परेशानी उठा रहे हैं। वहीं आस पास के मकानों को भी इससे खतरा बना है। स्थानीय लोगों ने जल्द दीवार निर्माण की मांग उठाई है। सुभाषनगर निवासी दिनेश मैखुरी, अनुसूया प्रसाद आदि का कहना है कि वार्ड के पैदल मार्ग की दीवार एक साल से क्षतिग्रस्त पड़ी है। लेकिन बारिश से क्षतिग्रस्त दीवार की मरम्मत पालिका लगातार मांग के बाद भी नहीं कर पाई है। यहां दीवार क्षतिग्रस्त होने से जहां बारिश का पानी आस पास के घरों में घुस रहा है। इस पुश्ते के मलबे से आवासीय मकानों को भी खतरा बना है। यही नहीं बच्चों और राहगीरों को यहां से आवागमन भी जोखिम भरा हो रखा है। स्थानीय लोगों ने जल्द दीवार निर्माण की मांग उठाई है। दूसरी ओर नगर पालिका अध्यक्ष दमयंती रतूड़ी ने बताया कि निर्माण निर्माण के लिए टेंडर किए जा चुके हैं। लेकिन आचार संहिता के चलते काम नहीं हो पाया है। चुनाव खत्म होते ही काम शुरू कर दिया जाएगा।