मक्कूमठ की समस्याओं पर कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी
रुद्रप्रयाग। तृतीय केदार तुंगनाथ धाम के शीतकालीन गद्दीस्थल मक्कूमठ में फैली विभिन्न समस्याओं के समाधान न होने से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है। क्षेत्रीय जनता ने सीएम पुष्कर धामी को ज्ञापन देकर समस्याओं पर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि एक माह में समस्याएं हल न हुई तो ग्रामीणों को धरना प्रदर्शन व आमरण अनशन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। मक्कूमठ गांव के प्रधान विजयपाल नेगी ने सीएम को भेजे ज्ञापन में कहा कि मक्कू ऊखीमठ ब्लाक की एक बडी ग्राम पंचायत है। यहां पर वर्षभर तीर्थाटन व पर्यटन की गतिविधियां संचालित होती है, ऐसे में लंबे समय बाद भी क्षेत्र की समस्याएं जस की तस बनी हुई है। कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में गाँव में एक सरकारी फार्मासिस्ट तक उपलब्ध नहीं है। जिससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा के अभाव में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लंबे समय से क्षेत्र में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की माँग तो की जा रही है, लेकिन आज तक शासन-प्रशासन की ओर से कोई उचित कार्रवाई नहीं हो सकी है। परिवहन विभाग की बस सेवा आज तक शुरू नहीं हो सकी है। बस सेवा शुरू होने से जहां क्षेत्र की एक दर्जन गांवों की जनता लाभांवित होनी थी। वहीं तीर्थाटन व पर्यटन को भी बढ़ावा मिलना था। देगी। कहा कि राइका मक्कूमठ आज भी सड़क विहीन है। सड़क विहीन होने के कारण आज भी इण्टरमीडिएट भवन का निर्माण नहीं हो सका। जूनियर के भवन पर ही समस्त कक्षाओं का संचालन हो रहा है। यदि स्कूल मोटरमार्ग से जुडेगा तो क्षेत्र के लगभग 80 परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। तुंगनाथ धाम में कपाट बन्द होने पर शीतकालीन गद्दीस्थल मक्कूमठ आगमन पर होने वाले तुंगेश्वर महोत्सव विधिवत शुरू करने के लिए धनराशि स्वीकृत किए जाने की मांग भी की है। ताकि क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके। ऊखीमठ ब्लाक के चलियाखोड़ में भेड़ प्रजनन केन्द्र चल रहा है, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नही देने से ग्रामीणों ने यहां पर पशुधन प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र खोलने की मांग की है। ताकि यहां पर बने करोड़ों के भवन देखरेख के अभाव में जीर्ण शीर्ण न हो। कहा कि एक माह के अंदर उक्त मांगों पर कार्रवाई नहीं होती है, तो ग्रामीणों को धरना प्रदर्शन व आमरण अनशन करने के लिए बाध्य होना पडेगा। साथ ही आगामी 2022 में होने वाले विधान सभा चुनाव में इसका बदला दिखाने की धमकी भी दी है।