विकासनगर। चकराता छावनी क्षेत्र से सटे होटलों के मालिकों ने कूड़ा निस्तारण के लिए व्यवस्था बनाए जाने का मामला बैठक में कैंट अधिकारियों के समक्ष उठाया। वीर केसरी चंद सभागार में सीईओ आरएन मंडल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में होटल एसोसिएशन से जुड़े होटल कारोबारियों ने होटलों के कूड़े को छावनी क्षेत्र स्थित पर्यावरण पार्क में निस्तारित कराये जाने की मांग की। कहा कि अधिकांश होटल कैंट क्षेत्र से बाहर ग्राम सभाओं या बाहरी ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हैं। इनमें से अधिकांश जगह कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था नहीं है। अधिकांश होटल स्वामी खुद कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था करते हैं, जिससे सही ढंग से कूड़े का निस्तारण नहीं हो पाता है। सीईओ ने कहा कि कैंट के पास ढ़ाई टन कूड़े को निस्तारित करने की व्यवस्था है। लिहाजा होटल कारोबारी इसका लाभ ले सकते हैं। बोर्ड सदस्य अनिल चांदना ने बताया कि होटल व्यवसायियों और कैंट प्रशासन के बीच यह सहमति बनी है कि कूड़ा पर्यावरण पार्क पहुंचाने के लिए होटल स्वामी वाहन की व्यवस्था खुद करेंगे। इसका केंट बोर्ड द्वारा निस्तारण कराया जाएगा। इस दौरान फीडबैक संस्था से चार्ल्स, कार्यालय अधीक्षक संदीप जोशी, लेफ्टिनेंट कर्नल सचिन रावत, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्रम पंवार, दिगम्बर चौहान, राजेन्द्र चौहान, नीलम, सुरेश, अनिल, अंकित तोमर, निखिल चौहान, दिनेश चांदना, आशीष भट्ट, शुभम जोशी, सक्षम जोशी, रोहन राणा आदि शामिल रहे।