बारिश बंद होने से कम उतर रहा है अलकनंदा नदी का जल स्तर
चेतावनी स्तर से नीचे बह रही अलकनंदा
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के थमने के बाद स्थिति सामान्य हुई है। रविवार शाम चार बजे हल्की धूप निकल आई। जिस पर लोगों ने राहत की सांस ली। देवप्रयाग और श्रीनगर में अलकनंदा नदी का जल स्तर भी कम हो गया है।
रविवार को श्रीनगर में अलकनंदा नदी चेतावनी स्तर से नीचे आ गई। अपराह्न तीन बजे नदी का जल स्तर 534.10 मीटर दर्ज किया गया। यहां चेतावनी स्तर 535 मीटर है। यहां बता दे कि शुक्रवार रात और शनिवार सुबह अलकनंदा का जल स्तर खतरे के निशान को पार कर गया था। शनिवार सुबह 8 बजे से रविवार सुबह 8 बजे के बीच यहां 5.4 एमएम बारिश हुई। लगातार बारिश होने से तापमान कम हो गया है। पंखे चलने बंद हो गए हैं। प्रशासन की ओर से लोगों से नदी तटों पर न जाने की अपील की गई है। क्योंकि बारिश होने पर श्रीनगर जल विद्युत परियोजना झील से बार-बार पानी छोड़ा जा रहा है। जिससे अलकनंदा के जल स्तर में उतार-चढ़ाव हो रहा है। इसके बावजूद जल स्तर कम होने पर लोग मछली पकड़ने नदी किनारे पहुंच गए। जगह-जगह पर लोग जाल बिछा कर मछली पकड़ते देखे गए। एसडीएम श्रीनगर रविंद्र बिष्ट और एसडीएम कीर्तिनगर अजयवीर सिंह ने बताया कि अलकनंदा का जल स्तर कम हो गया है। किसी भी क्षेत्र से नुकसान की सूचना नहीं मिली है।