बारिश थमने से काली नदी का घटा जलस्तर
पिथौरागढ़। सीमांत में चार दिन के बाद बारिश थमने से लोगों ने राहत महसूस की है। बारिश थमने के बाद नदियों का जलस्तर भी घटा है, जिससे प्रशासन के साथ ही लोगों में राहत है। काली नदी का जलस्तर घटकर 889़30 मीटर पर पहुंचा है। हालांकि नदी अब भी चेतावनी स्तर से ऊपर बह रही है। आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक नदी का जलस्तर घट रहा है, जो राहत की बात है। वहीं सरयू, गोरी, रामगंगा के जलस्तर में भी गिरावट दर्ज की गई है।