सैन्य धाम के लिए तीन नदियों का जल कलश के माध्यम से भेजा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : देहरादून में बन रहे सैन्य धाम के लिए शनिवार को पौड़ी से तीन नदियों का जल कलश के माध्यम से भेजा गया। इस दौरान विधायक राजकुमार पोरी ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
शनिवार को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि उत्तराखंड में पांचवे धाम के रूप में सैन्य धाम का निर्माण करवाया जा रहा है। यह पूरे देश के लिए गौरव की बात है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल प्रदीप कोटनाला ने कहा कि जिले की अलकनंदा, पश्चिमी व पूर्वी नयार नदियों के पवित्र जल को कलश में भरकर वाहन के माध्यम से देहरादून भेजा जा रहा है। कहा कि देश की सेवा करते हुए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों की स्मृति में सैन्य धाम का निर्माण करवाया जा रहा है। प्रदेश की पवित्र नदियों के जल से सैन्य धाम का पूजन किया जाएगा। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुषमा रावत, पूर्व सैनिक कल्याण संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक शामिल रहे।