पिथौरागढ़(। नगर में चार दिन के अंतराल के बाद फिर से मौसम ने करवट बदली है। मंगलवार को सुबह से ही यहां बादल छाए रहे, कुछ देर बाद झमाझम बारिश हुई। इससे स्कूली आवाजाही कर रहे बच्चों को खासी दिक्कत उठानी पड़ी। कई जगह तो बच्चे भीगते हुए स्कूलों में पहुंचे। हालांकि कुछ देर बाद बारिश थम गई। फिलहाल बारिश से आमजन को चुभती गर्मी से जरूर निजात मिली है। बारिश के बाद यहां मौसम में ठंडक है।