शिवपुराण के श्रवण से होगा मानव जगत का कल्याण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पाबौ ब्लाक के खुड्डेश्वर महादेव मंदिर में कलश यात्रा के साथ 11 दिवसीय शिवमहापुराण कथा शुरू हो गई है।
पहले दिन कथावाचक आचार्य वीरेंद्र पंत ने कहा कि शिवपुराण के श्रवण से शिवलोक की प्राप्ति होती है। इससे पहले ग्रामीणों व व्यापार सभा के लोगों ने कलश यात्रा निकाली। इस दौरान कलश यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। पहले दिन कथावाचक आचार्य वीरेंद्र पंत ने कहा कि शिवपुराण के श्रवण से मानव जगत का कल्याण होता है। कथा के श्रवण से शिवलोक पाया जा सकता है। कथा के आयोजक पंचम गिरी ने बताया कि खुंडेश्वर महादेव मंदिर केदारनाथ मंदिर के प्रतिबंध के रूप में स्थापित किया गया है। यहां पर श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए दूर दराज से पहुंचते हैं। कलश यात्रा में कुलदीप गुसाईं, देवेश, गुणानंद पंत, सहित ग्राम कोटा, पाली, चोपड़ा, ढिक्वाली, पाबौ, सुंदरियूं, कोटली, मोल्ला, भटूण्डा चैड़, तल्ला, चैडमल्ला आदि के ग्रामीण शामिल रहे।