बम भोले के उद्घोष से पूरा शहर गुंजायमान
रुद्रपुर। शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर रुद्रपुर शहर के हाईवे पर भोले भक्तों का सैलाब देखने को मिला। इस दौरान भोले भक्त हरिद्वार से कांवड़ लेकर संगठित होकर वापस अपने-अपने गंतव्य को लौटते दिखे। वहीं जगह-जगह सामाजिक-धार्मिक संगठनों ने कांवड़ियों की सेवा की। साथ ही बम भोले के उद्घोष से पूरा शहर गुंजायमान हो गया। पहली बार शिवलिंग कांवड़ देखने को मिली। बाबा भक्त कंधों पर विशालकाय एवं छोटी बड़ी शिवलिंग लेकर दौड़ते दिखे। इस दौरान युवा, महिलाएं और दिव्यांगों में भी शिव के प्रति आस्था देखने को मिली।
सोमवार की सुबह होते ही रुद्रपुर के काशीपुर हाईवे, किच्छा हाईवे, काशीपुर बाइपास मार्ग के अलावा ऐसी कोई सड़क खाली नहीं थी। जहां शिव भक्त कांवड़िए कांवड़ लेकर लौट नहीं रहे थे। सड़कों पर उमड़े कांवड़ियों के सैलाब के चलते पुलिस को भी खासी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने फ्लाईओवर को एक तरफा यातायात कर दिया था तो जगह-जगह चौराहों पर पुलिस मुस्तैद दिखी। कांवड़ियों के निकलने वाले मार्गों पर यातायात पूर्णतया प्रतिबंधित था। इसके अलावा हरिद्वार से जल लेकर लौट रहे बाबा भक्तों का धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों ने पूरी आस्था के साथ भोजन एवं सेवा की। इस बार की शिवरात्रि में शिवलिंग कांवड़ आकर्षक एवं आस्था का केंद्र रहा। जहां कांवड़िए कंधों पर छोटी एवं बड़ी शिवलिंग को लेकर डाक कांवड़ एवं पैदल कांवड़ लेकर चल रहे थे तो तमाम बाबा भक्त भजनों पर झूमते नजर आए। साथ ही कांवड़ियों में बड़ी संख्या में महिलाएं-बच्चों के अलावा दिव्यांग कांवड़िए भी देखने को मिले। दिव्यांग कांवड़ अभिषेक ने बताया कि वह पिछले तीन सालों से व्हीहल चेयर से हरिद्वार जाता है और अकेले ही जल व कांवड़ लेकर सितारगंज जाता है। पूटे जाने पर बताया कि शिव महिमा के कारण उसे कभी भी किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।